नोकिया
ने भारतीय बाजार में ल्यूमिया 820 और 920 को लॉच किया। बैंगलौर, दिल्ली
और मुम्बई में एक साथ इवेंट के दौरान नोकिया ने अपने विंडो फोन लॉच किए।
नोकिया ने सितंबर 2012 को न्यूयार्क में ल्यूमिया 820 को लॉच किया था। नए
ल्यूमिया 920 की खासियत बताते हुए नोकिया इंडिया के मार्केटिंग
डायरेक्टर विरल ओझा ने कहा नोकिया ने नए फोन भारत में अपने उपभोक्ताओं को
ध्यान में रखते हुए लॉच किए है।
फोन का टच काफी सेंसिटिव है जिसे आप न केवल अपने उंगलियों से एक्सेस कर सकते हैं बल्कि हाथों में अगर आप दस्ताने भी पहने हैं तब भी टच स्क्रीन अच्छा रिस्पांस करती है। वहीं फोन में वॉयरलैस चार्जिंग का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप फोन को ऑफिस या फिर अपने घर में कहीं भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। नोकिया ने अपने 808 की तरह ल्यूमिया में भी प्योर व्यू टेक्नालॉजी दी है जिससे फोन से ली गई फोटो डिजिटल कैमरा का फील देती हैं।
फोन में वॉयरलैस चार्जिंग के अलावा, नोकिया ने जेबीएल के साथ पार्टनशिप करके वॉयरलैस स्पीकर भी पेश किए है। नोकिया ने नए ल्यूमिया 920 और 820 स्मार्टफोन को रेड, येलो, श्यान, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉच किया है।
फोन का टच काफी सेंसिटिव है जिसे आप न केवल अपने उंगलियों से एक्सेस कर सकते हैं बल्कि हाथों में अगर आप दस्ताने भी पहने हैं तब भी टच स्क्रीन अच्छा रिस्पांस करती है। वहीं फोन में वॉयरलैस चार्जिंग का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप फोन को ऑफिस या फिर अपने घर में कहीं भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। नोकिया ने अपने 808 की तरह ल्यूमिया में भी प्योर व्यू टेक्नालॉजी दी है जिससे फोन से ली गई फोटो डिजिटल कैमरा का फील देती हैं।
फोन में वॉयरलैस चार्जिंग के अलावा, नोकिया ने जेबीएल के साथ पार्टनशिप करके वॉयरलैस स्पीकर भी पेश किए है। नोकिया ने नए ल्यूमिया 920 और 820 स्मार्टफोन को रेड, येलो, श्यान, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉच किया है।
No comments:
Post a Comment