एक वेबसाइट पर आ रही खबरों की माने दुनिया के पूर्व नंबर एक कंपनी नोकिया भी भारत के त्योहारी मौसम का व्यापार छोड़ना नहीं चाहती और इसके लिए नोकिया अपने फ्लैगशिप विंडोज़-8 फोन नोकिया लुमिया 920 और लुमिया 820 भारत में रिलीज़ करने जा रही है।
भारतीय वेबसाइट द मोबाइल इंडियन की माने तो लुमिया 920 और 820 आने वाली 23 तारीख़ से भारत में मिलना रिलीज़ होंगे। नोकिया ने सितंबर में ही लुमिया सीरीज़ के ये दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अभी विश्व में इन फोन को रशिया के अलावा कहीं भी रिलीज़ नहीं किया गया है इसलिए दुनिया भर की निगाहें इन फोन पर टिकी हैं।
नोकिया ने इस फोन को एप्पल और सैमसंग से मुकाबले के लिए उतारा है लेकिन लॉन्चिंग के बाद से ही कंपनी के हाथ कोई खास उपलब्धि नहीं लगी। लेकिन, इन दिनों यूरोप में नोकिया लुमिया 920 की मांग काफी ज़्यादा बढ़ चुकी है। आलम ये है कि ज़्यादा लोग आईफोन-5 की बजाए लुमिया 920 की मांग कर रहे हैं। फ्रांस के ऑनलाइन रीटेलर्स ने जहां इस फोन को टॉप सेलर की लिस्ट में जगह दी है वहीं इटली में प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध यह फोन आउट ऑफ स्टॉक हो चला है।
रशिया में इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपए (लुमिया 820 के लिए) और 43,000 रुपए (लुमिया 920 के लिए) रखी गई है।
विंडोज़-8 पर चलने वाले अपने इन नए फोन के लिए नोकिया को भारत में मज़बूत रणनीति की दरकार होगी। सबसे बेहतरीन मोबाइल का खिताब पा चुका सैमसंग गैलेक्सी एस3 जहां 34,000 रुपए का है तो वहीं आईफोन-5 के बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है पर लोगों का अंदाज़ा है कि इसके दाम 60,000 रुपए के आसपास होंगे। इस नज़र से अगर देखें तो नोकिया के पास भारत में पैर जमाने का अच्छा मौका है।
भारतीय वेबसाइट द मोबाइल इंडियन की माने तो लुमिया 920 और 820 आने वाली 23 तारीख़ से भारत में मिलना रिलीज़ होंगे। नोकिया ने सितंबर में ही लुमिया सीरीज़ के ये दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अभी विश्व में इन फोन को रशिया के अलावा कहीं भी रिलीज़ नहीं किया गया है इसलिए दुनिया भर की निगाहें इन फोन पर टिकी हैं।
नोकिया ने इस फोन को एप्पल और सैमसंग से मुकाबले के लिए उतारा है लेकिन लॉन्चिंग के बाद से ही कंपनी के हाथ कोई खास उपलब्धि नहीं लगी। लेकिन, इन दिनों यूरोप में नोकिया लुमिया 920 की मांग काफी ज़्यादा बढ़ चुकी है। आलम ये है कि ज़्यादा लोग आईफोन-5 की बजाए लुमिया 920 की मांग कर रहे हैं। फ्रांस के ऑनलाइन रीटेलर्स ने जहां इस फोन को टॉप सेलर की लिस्ट में जगह दी है वहीं इटली में प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध यह फोन आउट ऑफ स्टॉक हो चला है।
रशिया में इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपए (लुमिया 820 के लिए) और 43,000 रुपए (लुमिया 920 के लिए) रखी गई है।
विंडोज़-8 पर चलने वाले अपने इन नए फोन के लिए नोकिया को भारत में मज़बूत रणनीति की दरकार होगी। सबसे बेहतरीन मोबाइल का खिताब पा चुका सैमसंग गैलेक्सी एस3 जहां 34,000 रुपए का है तो वहीं आईफोन-5 के बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है पर लोगों का अंदाज़ा है कि इसके दाम 60,000 रुपए के आसपास होंगे। इस नज़र से अगर देखें तो नोकिया के पास भारत में पैर जमाने का अच्छा मौका है।

No comments:
Post a Comment