Friday 28 February 2020

...तो क्या अभी फायदेमंद नहीं है सुपर फास्ट इंटरनेट वाला 5G स्मार्टफोन खरीदना

नई दिल्ली. पहले 2G, इसके बाद 3G, 4G और अब 5G की शुरुआत हो चुकी है. दुनिया के साथ-साथ भारत के लोगों को भी सबसे आधुनिक नेटवर्क 5G का बेसब्री से इंतजार है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दुनियाभर के कई हिस्सों में 5G सेवा को इस साल शुरू कर दिया जाएगा. लेकिन इस बीच भारतीयों के लिए सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर भारत में 5G सर्विस को कब शुरू किया जाएगा, क्योंकि अब 5G स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग का सिलसिला शुरू होने वाला है. इसी सप्ताह देश में दो 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. ऐसे में यह भी जानना जरूरी है कि मौजूदा समय में 5G स्मॉर्टफोन आपके लिए क्या मायने रखते हैं?

भारत में किसने लॉन्च किया है 5G स्मार्टफोन?
Realme और iQoo, ऐसी दो कंपनियां हैं जो भारत में सबसे पहले 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली हैं. दिलचस्प बात है कि इन दोनों कंपनियों का मालिकाना हक चीन की बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स (BBK Electronics) के पास है. Realme x50 Pro and iQoo 3 की कीमतों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये क्रमश: 37,999 और 36,999 रुपये हो सकती है. Realme ने सबसे पहले अपना कारोबार Oppo के सब ब्रांड के तौर पर शुरू किया था, बाद में यह कंपनी एक स्वतंत्र इकाई बन गई. जबकि, iQoo अब Vivo का सब ब्रांड है. Oppo और Vivo का मालिकाना हक भी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स के पास ही है. वर्तमान में, भारतीय बाजार में सबसे अधिक स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनियों की बात करें तो इसमें Oppo, Vivo और Realme टॉप 5 में शामिल हैं. मार्केट रिसर्च कंपनी काउंटर पाइंट ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.

1 comment:

  1. Lucky Club Casino Site - Login, Contact & Review
    Lucky Club Casino is the most trusted brand on the online gambling scene with a high level of quality customer service and a huge variety luckyclub of  Rating: 4.5 · ‎876 votes · ‎Free · ‎Android · ‎Game

    ReplyDelete