Tuesday, 15 January 2013

हम अपने फोन को पानी से काफी दूर रखते हैं ताकि......

हम अपने फोन को पानी से काफी दूर रखते हैं ताकि पानी के कारण वह खराब न हो जाए। सोनी ने ऐसा स्मार्टफोन उतारा है जिसे न केवल पानी में रख सकते हैं बल्कि उसे धो भी सकते हैं। एक्सपीरिया जेड नाम का ये फोन एचडीआर (हाई डायनामिक रेंज) वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है। एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन को लास वेगास के इलेक्ट्रोनिक्स मेले में पेश किया।‘अगर आप नहाते समय कोई एचडी फिल्म देखना चाहते हैं तो ये उसके बिल्कुल उपयुक्त फोन है। आप चाहें तो नहाते वक्त इसे अपने साथ रख सकते हैं और अगर ये किसी वजह से गंदा हो जाए तो आप इसे नल के नीचे रख कर धो सकते हैं।’ सोनी का कहना है कि पांच इंच की स्क्रीन वाला ये फोन गहरे पानी में तीस मिनट तक काम कर सकता है।
 सोनी मोबाइल के एग्जीक्यूटिव स्टीव वॉकर ने बताया कि कभी न कभी किसी का फोन शौचालय में सकता है, लेकिन यह फोन खराब नहीं होगा। इन फोन की अन्य खासियतों में इसकी 7.9 एमएम मोटाई, 4जीएलटीई कनेक्टिविटी, एक माइक्रो एसडी स्लॉट, एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा और 1080x1920 मेगापिक्सल रेज्योल्यूशन वाली स्क्रीन शामिल है।

No comments:

Post a Comment