Sunday, 21 October 2012

नोकिया की त्योहार तैयारी, बहुत जल्द दो सस्ते आशा फोन


सितंबर में नोकिया ने अपनी आशा सीरीज़ के दो स्मार्टफोन नोकिया आशा 308 डुअलसिम और नोकिया आशा 309 का ऐलान किया था। कंपनी ने औपचारिक तौर पर तो इन्हें अब तक रिलीज़ नहीं किया है लेकिन लगता है भारत के फेस्टिव टाइम को भुनाने के लिए नोकिया इन्हें जल्द ही लॉन्च करने की फिराक़ में है।
फ्लिपकार्ट और इन्फीबीम जैसे ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर फोन नोकिया आशा 309 के साथ ‘coming soon’ का टैग लगा हुआ है।
दूसरी ओर नोकिया आशा 308 स्टॉक में है और इसकी कीमत 5,799 रुपए दिखाई गई है। नोकिया आशा 308 एक डुएल सिम फोन है जबकि 309 में एक ही सिम की जगह है।

No comments:

Post a Comment