Sunday, 21 October 2012

भारत-चीन सीमा पर तनाव की नई वजह 'यारसंगुबा'


नई दिल्ली. भारत-चीन सीमा पर तनाव की नई वजह एक अजीब सा जानवर यारसंगुबा है। दो से पांच इंच लंबे इस जीव की तस्करी चीन को की जा रही है। हमारे यहां 50 हजार रुपए प्रति किलो की दर से बिकने वाला यह जीव चीन में 60 लाख रुपए किलो बिकता है। वहां इसे उत्तेजक दवा बनाई जाती है।

भारत-चीन सीमा पर लिपुलेक से सतीश वैरालकर ने खबर दी है कि लगभग पांच ग्राम वजन वाला यह जीव केवल बर्फीली जगहों पर मिलता है। इल्ली जैसे दिखने वाले इस जीव का पिछला आधा शरीर बांस की डंडीनुमा होता है। बर्फबारी शुरू होने के बाद मशरूम की तरह यह प्राकृतिक रूप से पैदा होता है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की ग्राम पंचायतों को यारसंगुबा जमा करने की मंजूरी दी गई है। जिनसे पंचायतें ५० हजार रुपए प्रति किलो की दर से खरीदती हैं और औषधि निर्माण कंपनियों को बेचती हैं। सीमा सुरक्षा बल के सेकन्ड कमांडिंग ऑफिसर संजय शेरखाने कहते हैं उनकी ११ वीं बटालियन ने इस वर्ष में दो बार नेपाली तस्करों को पकड़ा।

No comments:

Post a Comment