Sunday, 21 October 2012

PICS: एप्पल ने शुरू की एशिया की सबसे बड़ी दुकान, मिलेगा हर उत्पाद


टैक दिग्गज एप्पल ने एशिया में अपना सबसे बड़ा स्टोर खोला है और इसके लिए चुना गया चीन की राजधानी बीजिंग को। शहर के एक कर्मशियल इलाके वांगफ्यूजिंग में शनिवार को इस एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया गया। एप्पल का चीन में यह छठा और बीजिंग में तीसरा स्टोर है।

एप्पल के एक अधिकारी के मुताबिक 2,300 स्केवर मीटर में बना यह स्टोर कंपनी का एशिया में अबतक का सबसे बड़ा स्टोर है। इस नए स्टोर में 300 से ज़्यादा कारिंदे हैं। यहां एप्पल के सभी प्रोडक्ट उपलब्ध हैं।

स्टोर की बनावट भी एप्पल के स्टाइल के मुताबिक है। यहां एप्पल की खास शैली के काउंटर, सीढियां और दीवारें बनाई गई हैं।

दुनिया में एप्पल के 390 रिटेल स्टोर हैं और कंपनी लगातार अपना विस्तार कर रही है। अभी चीन के दूसरे शहरों में भी स्टोर खोलने का इरादा है। तस्वीरों में देखिए एशिया में एप्पल के इस सबसे बड़े स्टोर की दिलचस्प बातें और इसकी खूबसूरत तस्वीरें।

No comments:

Post a Comment