Sunday, 7 October 2012

रसोई गैस सिलेंडर और हुई महंगी

विशेष संवाददाता॥ नई दिल्ली
गैस सिलेंडर डीलरों का कमीशन बढ़ाने के सरकार के फैसले के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में शनिवार से 11.42 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी हो गई। इसके साथ ही सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर का दाम दिल्ली में 410.42 रुपये हो गया।
पेट्रोलियम मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के तहत एलपीजी डीलर का कमीशन 25.83 रुपये से बढ़ाकर 37.25 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया गया है।
इमरजेंसी में छूट : ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स के जनरल सेक्रेटरी चंद्र प्रकाश के अनुसार सरकार ने ऑपरेशन लागत बढ़ने से कमीशन बढ़ाया है। अभी तक गोदामों से सिलेंडर लेने पर 8 रुपये की छूट मिलती है। अब इस नीति में बदलाव कर दिया है। इमरजेंसी में ही गोदामों से सिलेंडर लेने की अनुमति होगी। बुकिंग सिलेंडर की होम डिलीवरी की जाएगी। गोदाम से लेने वाले सिलेंडरों में कितनी छूट दी जाए, इसका फैसला जल्द किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, यह छूट 12 से 13 रुपये तक हो सकती है।
पेट्रोल पंप वाले नाराज : पेट्रोल पंप डीलर कमीशन में कम बढ़ोतरी से नाराज हैं। कमीशन बढ़ाने के लिए उन्होंेने आंदोलन करने की तैयारी कर ली है। सभी पेट्रोल पंप डीलरों की 15 अक्टूबर को बैठक होने जा रही है। इसमें आंदोलन की रूपरेखा तय होगी।
 पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने पेट्रोल पर प्रति लीटर कमीशन बढ़ाकर 1.49 रुपये और डीजल पर 91 पैसे प्रति लीटर कर दिया है जबकि पेट्रोल पंप डीलर चाहते हैं कि पेट्रोल पर कमीशन प्रति लीटर 2.10 रुपये और डीजल पर 1.33 रुपये किया जाए। इस बात को सरकार ने माना नहीं है। डीलरों की दलील : पेट्रोल पंप डीलर का कहना है कि रसोई गैस डीलरों के कमीशन में करीब 50 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है जबकि पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन में पेट्रोल के मामले मंंे मात्र 23 पैसे और डीजल में 10 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। यह मान्य नहीं है।
फेडरेशन ऑफ आल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर के जनरल सेक्रेटरी अजय बंसल का कहना है कि गैस डीलरों की तुलना में पेट्रोल पंपों में काम ज्यादा है, मैन पावर ज्यादा लगता है। हमें 24 घंटे पेट्रोल पंप खोलना पड़ता है। बढ़ती महंगाई के चलते पेट्रोल पंप का खर्चा निकालना मुश्किल हो गया है। कमीशन बढ़ाने के मामले में सरकार ने हमारी मांग को आधा ही माना है। ऐसे में हमारे पास आंदोलन करने के अलावा कोई चारा नहीं है।

No comments:

Post a Comment