Friday, 5 October 2012

अजब खोज! अब बैक्टीरिया से बनेगा 24 कैरेट गोल्ड


वॉशिंगटन। क्या आपने कभी सोचा है कि कभी किसी जहरीले बैक्टीरिया से सोना भी बन सकता है, वो भी 24 कैरेट प्योर गोल्ड! ऐसा ही कर दिखाया है वॉशिंगटन के वैज्ञानिकों ने। वैज्ञानिकों ने एक ऐसे बैक्टीरिया की खोज की है जिसके अंदर असाधारण मात्रा में जहर बनाने की क्षमता है और यह 24 कैरेट सोना बनाने के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।
मिशीगन स्टेट यूनीवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने धातुओं के बीच रहने वाले बैक्टीरिया कुप्रियाविदस मेटलिड्यूरांस की खोज की है, जो कि उच्च सांद्रता वाले गोल्ड क्लोराइड या यू कहें कि तरल सोने के बीच जीवित रह सकता है। शोधकर्ताओं ने प्रकृति की नकल करते हुए बैक्टीरिया को भोजन के रूप में गोल्ड क्लोराइड भारी मात्रा में दिया और करीब एक हफ्ते के बाद बैक्टीरिया जहरीला होकर सोने में बदल गया।
सूक्ष्म जीव विज्ञान और आणविक आनुवंशिकी के सहायक प्रोफेसर काजम काश्फी ने एक बयान में कहा कि माइक्रोबियल एल्केमी है कि हम क्या कर रहे हैं। हम ऐसे पदार्थ से सोने का उत्पादन कर रहे हैं, जिसका ठोस होने पर कोई मूल्य नहीं है़, हम उसे बहुमूल्य धातु में बदल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment