अफगानिस्तान में शनिवार देर रात हुई सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 28 तालिबान आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, देश की सेना और गठबंधन सेना के साथ मिलकर पुलिस ने कई प्रांतों में कार्रवाई की।
तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई काबुल, नांगरहर, लेघमान, कपिसा, कुंदुज, फरयाब, वारडाक, गजनी तथा पकतिका प्रांतों में हुई। 13 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया और उनके हथियार जब्त किए गए।
तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई काबुल, नांगरहर, लेघमान, कपिसा, कुंदुज, फरयाब, वारडाक, गजनी तथा पकतिका प्रांतों में हुई। 13 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया और उनके हथियार जब्त किए गए।
No comments:
Post a Comment