Tuesday, 2 October 2012

छेड़छाड़ मामले में लापरवाही के आरोप में जीआरपी निलंबित

छेड़छाड़ मामले में लापरवाही के आरोप में जीआरपी निलंबित

 

नई दिल्ली से लखनऊ आ रही ट्रेन लखनऊ मेल में सोमवार को युवती से छेड़छाड़ और बलात्कार का प्रयास करने के आरोपी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी शशिभूषण सुशील मामले में लापरवाही बरतने पर जीआरपी चारबाग थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक (रेलवे) आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि लखनऊ की रहने वाली नीरु सक्सेना अपनी 25 साल की बेटी के साथ दिल्ली से लखनऊ मेल से आ रही थी। 30 सितंबर की रात आईएएस अधिकारी शशिभूषण सुशील ने ट्रेन में उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार किया था।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में जीआरपी चारबाग थाना प्रभारी अनिल राय को मामले के प्रति गंभीर नहीं होने पर हटाकर गोरखपुर जीआरपी भेज दिया गया था, लेकिन बाद में उसे निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि में अनिल राय को मिर्जापुर जिले मे स्थित चुनार पुलिस प्रशिक्षण केंन्द्र से संबद्ध किया गया है। उनका कहना था कि अनिल राय पर आरोप है कि उन्होंने मामला दर्ज करने में विलंब किया और आरोपी को बचाने का प्रयास किया।

 

No comments:

Post a Comment