Tuesday, 2 October 2012

उत्तरी जापान में 6.2 तीव्रता के साथ भूकंप के तगड़े झटके

उत्तरी जापान में 6.2 तीव्रता के साथ भूकंप के तगड़े झटके 

 

टोक्यो। उत्तरी जापान में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अभी तक प्राप्त सूचनाओं में जान और माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक जापान के मुख्य द्वीप होंशु के पूर्व में स्थित मियाको से 96 किलोमीटर दूर समुद्र में स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 21 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र समुद्र में 9.7 किलोमीटर की गहराई पर था। इस तगड़े भूकंप के बावजूद सूनामी उठने की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप के इन तगड़े झटकों के 30 मिनट बाद 5.1 की तीव्रता के दूसरे झटके महसूस किए गए जिनका केंद्र मियाको से 103 किलोमीटर दूर समुद्र में 37.9 किलोमीटर की गहराई पर था। गौरतलब है कि 2011 में टोक्यो के आसपास के लगभग 500 किलोमीटर के इलाके में भूकंप और उसके बाद उठी सूनामी के कारण भयानक तबाही मची थी।

 

No comments:

Post a Comment