क्रिस गेल के कमरे से 3 लड़कियां गिरफ्तार
क्रिस गेल के कमरे से 3 लड़कियां गिरफ्तार

कोलंबो।।
श्रीलंकाई पुलिस ने वेस्ट इंडीज के स्टार बैट्समैन क्रिस गेल के कमरे से 3
ब्रिटिश महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके कमरे में ड्वेन स्मिथ, आंद्रे
रसेल और फिडेल एडवर्ड भी मौजूद थे। कहा जा रहा है कि ये तीनों महिलाएं इन
खिलाड़ियों की गेस्ट थीं।
पुलिस सूत्रों ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप
में खेलने आए खिलाड़ियों की सुरक्षा में लगे बॉडीगार्ड्स ने कोलंबो के
डिलक्स सिनमन ग्रैंड होटेल से तीन ब्रिटिश महिलाओं को अरेस्ट किया है।
बॉडीगार्ड्स ने इन महिलाओं को आगे की पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप
दिया है।' होटेल सूत्रों ने बताया कि महिलाएं वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर गेल,
आंद्रे रसेल, फिडेल एडवर्ड्स और ड्वेन स्मिथ की गेस्ट थीं। सूत्रों ने यह
भी बताया कि इस मामले को सातवीं मंजिल पर ठहरे खिलाड़ियों की सुरक्षा
व्यवस्था में चूक के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। होटेल के सूत्रों ने
कहा कि खिलाड़ियों की तरफ से कोई गलती नहीं की गई है और न ही महिलाएं किसी
गलत काम में शामिल थीं। हमें तो पुलिसिया कार्रवाई पर आश्चर्य हो रहा है।
हालांकि उन्होंने महिलाओं का नाम बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा,
'किसी खिलाड़ी का गेस्ट बनना गैरकानूनी नहीं है।'
इस मामले में
आईसीसी और वेस्ट इंडीज की तरफ से अभी तक कोई कॉमेंट्स नहीं आया है।
शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज का मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया से होगा।
No comments:
Post a Comment