Wednesday, 3 October 2012

कच्चे तेल की कीमतों में 0.64 फीसद की गिरावट

कच्चे तेल की कीमतों में 0.64 फीसद की गिरावट

 

एशियाई कारोबार में कमजोरी के रुख के अनुरूप वायदा कारोबार में बुधवार को कच्चे तेल की कीमत 0.64 फीसद की गिरावट आई.
इसीके साथ कच्चे तेल की कीमत 4,829 रुपए प्रति बैरल रह गई.
एमसीएक्स में कच्चा तेल के अक्तूबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 31 रुपए अथवा 0.64 प्रतिशत की हानि के साथ 4,829 रुपए प्रति बैरल रह गई. जिसमें 889 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
कच्चा तेल के नवंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 29 रुपए अथवा 0.59 प्रतिशत की हानि के साथ 4,860 रुपए प्रति बैरल रह गई. जिसमें 869 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चा तेल वायदा कीमतों में गिरावट का कारण एशियाई कारोबार में कमजोरी के रुख का होना था.
इस बीच न्यूयार्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में नवंबर डिलीवरी वाले कच्चा तेल की कीमत 27 सेन्ट की गिरावट के साथ 91.62 डालर प्रति बैरल रह गई.

 

No comments:

Post a Comment