Tuesday, 29 January 2013

आसमान पर भी सरपट दौड़ेगी ये कार!

नई दिल्ली: घर से निकलते ही सबसे पहले आपका सामना होता है ट्रैफिक से, जिस कारण आप दफ्तर पहुंचने में लेट हो जाते हैं और बॉस की डांट सुनने को मिलती है सो अलग। गजब की ट्रैफिक और बढ़ रहे पेट्रोल के दाम यूं ही दम निकालने पर उतारू हैं। इन सबके के बीच कई बार आपके मन में भी आता होगा कि काश ऐसी कार होती जो झट से उड़ा कर आपके दफ्तर आपको पहुंचा देती और इस दम घुटाने वाली ट्रैफिक से आपको राहत दिलाती। तो साहिबान! खुश हो जाइए क्योंकि आपकी कल्पना ने साकार रूप ले लिया है। जी हां हैरान मत होइए! ये कार सड़क के साथ-साथ आसमान में भी रफ्तार पकड़ेगी।

2016 तक फ्रांस की कार निर्माता कंपनी पीसीए पीयूजिओट मार्केट में हवा से चलने वाली कार लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह कार किसी भी वाहन चालक के लिए ईंधन के बिल को 45 प्रतिशत तक कम कर देगी।

अगर शहरों में ड्राइविंग की बात करें हवा से चलने के कारण इस बिल में 80 प्रतिशत तक कमी हो सकती है। इसका सिस्टम सामान्य इंटरनल कम्बस्चन इंजन का इस्तेमाल करता है। इसमें कंप्रेसड एयर सिलेंडर्स के साथ ही खास हाइड्रॉलिक्स और एक अनुकूलित गियरबॉक्स लगा है। यही सिस्टम कार को पेट्रोल या हवा या फिर दोनों के इस्तेमाल से चलने में मदद करेगा।

एयर पावर का इस्तेमाल सिर्फ शहरों के लिए किया जाएगा। कार की स्पीड कम करने या ब्रेक लगाने के दौरान बर्बाद हुई ऊर्जा को भी एयर कंप्रेशन सिस्टम की मदद से दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। पेट्रोल और कंप्रेसड एयर को मिलाने वाला यह अपनी तरह का पहला हाइब्रिड एयर इंजन सिस्टम होगा। इसे हाइब्रिड कारों की दुनिया में एक महत्वपूर्ण खोज माना जा रहा है। कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक इस कार को अन्य सामान्य कारों की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment