मैडम दबंग यानी सोनाक्षी सिन्हा चंद फिल्मों के बदौलत ही लोगों के दिलों में घर कर गयी है लेकिन इन मस्त-मस्त नैनों वाली सुंदरी को भी उनका सच्चा प्यार मिल गया है वो भी अपनी आने वाली फिल्म सन ऑफ सरदार के शूटिंग प्वाइंट पर।
अब आप सोच रहे होंगे कि इस फिल्म में तो सोनाक्षी के हीरो अजय देवगन हैं, जो शादी-शुदा और दो बच्चों के पिता है,कहीं उनसे सही में तो सोनाक्षी को प्यार नहीं हो गया तो आप ऐसा मत सोचिए, सोनाक्षी का सच्चा प्यार एक इंसान नहीं बल्कि एक कुत्ता है। सोनाक्षी को पटियाला में शूंटिग करते वक्त एक कुत्ते से मुलाकात हो गयी जिसे सोनाक्षी ने अपने पास रख लिया है और वो उससे अपने खाली समय में खेलती हैं। सोनाक्षी ने अपने कुत्ते का नाम सिम्बा रख दिया है।
अंदर की खबर रखने वालों का कहना है कि शूटिंग स्थल के नजदीक एक ऐसी जगह है, जहां रोटविलर नस्ल के छोटे कुत्तों को रखा जाता है। सोनाक्षी को कुत्ते बहुत पसंद हैं। जब उन्होंने इस कुत्ते को पटियाला में देखा, तभी वह उसे पसंद करने लगीं और उन्होंने उसका नाम सिम्बा रख दिया।
No comments:
Post a Comment