Tuesday, 2 October 2012

ह्वाइट हाउस पर साइबर हमला, संदेह चीन पर

ह्वाइट हाउस पर साइबर हमला, संदेह चीन पर


वाशिंगटन। ह्वाइट हाउस साइबर हमले का शिकार हुआ है। उसकी ओर से इस बात की पुष्टि की गई है कि ह्वाइट हाउस के कंप्यूटर सिस्टम को निशाना बनाया गया है। हालांकि किसी गुप्त दस्तावेज को नुकसान नहीं पहुंचने की बात भी कही गई है। ह्वाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने नेवादा में संवाददाताओं को बताया कि उपलब्ध [अनक्लासिफाइड] नेटवर्क के खिलाफ यह हमला हुआ है।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कार्ने के हवाले से कहा है कि इस प्रकार के हमले की संभावना रहती है। इसकी गंभीरता को कम करने के लिए उपाय किए गए हैं। उनका कहना है कि इस बार हमले की पहचान कर ली गई। सिस्टम को अलग-थलग कर लिया गया और किसी भी डाटा को गायब कर देने के बारे में संकेत नहीं मिला है। कहा जा रहा है कि चीन से हैकरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
बेबसाइट द वाशिंगटन फ्री बीकन की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा है कि यह घटना साइबर हमले के संबंध में चीन पर दबाव बनाने को लेकर ओबामा प्रशासन की विफलता को दर्शाता है।


No comments:

Post a Comment