पाकिस्तान ने घटाई पेट्रोल, डीजल की कीमतें
पाकिस्तान ने अर्थव्यवस्था में मजबूती लाने
के लिए पेट्रोल, डीजल, किरासन तेल और सीएनजी की कीमतों को घटा दिया है।
पाकिस्तानी टेलीविजन जियो टीवी के मुताबिक पेट्रोल की कीमतों में छह रुपए,
सीएनजी में पांच रुपए, केरोसीन में 40 पैसा और डीजल में 14 पैसे की कमी की
गई है।
नई
कीमतें 1 अक्टूबर से लागू होंगी। सरकार ने 'ऑयल एंड गैस रेग्युलेटरी
ऑथोरिटी' (ओजीआरए) के द्वारा जारी नई कीमतों को रविवार को स्वीकृति दे दी।
लागू
कीमतों के मुताबिक अब पेट्रोल 102.45 रुपए प्रति लीटर, डीजल 113.16 रुपए
प्रति लीटर, किरासन तेल 101.23 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।
No comments:
Post a Comment