Monday, 1 October 2012

'दबंग 2 सलमान की बेस्ट फिल्म होगी'

'दबंग 2 सलमान की बेस्ट फिल्म होगी'

 
 साल 2010 की हिट फिल्म दबंग को लोग अभी भी नहीं भूले हैं। लेकिन दबंग2 के बाद लोग दिन-रात सलमान-सलमान ही कहेंगे। यह कहना है फिल्म निर्माता औऱ अभिनेता अरबाज खान का जो दबंग2 का निर्माण कर रहे हैं। अरबाज ने कहा कि यह सलमान के लाइफ की बेस्ट फिल्म होगी। अरबाज ने कहा कि यह सलमान के लिए लार्जर दैन लाइफ फिल्म होगी।फिल्म की शूटिंग इन दिनों कानपुर में हो रही है। सुरक्षा कारणों की वजह से सलमान यूपी नहीं आ पाये हैं लेकिन अरबाज ने कहा कि फिल्म देखने के बाद आप को लगेगा कि नहीं की सलमान यूपी में नहीं थे।  सलमान के आने की  सिर्फ बात होने की वजह से लोगों को काबू कर पाना बहुत मुश्किल था इसलिए यूपी सरकार ने सलमान को यूपी आने से रोका है।
आपको बता दें कि दबंग साल 2010 की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। फिल्म में सलमान औऱ सोनाक्षी की जोड़ी थी और फिल्म का गाना मुन्नी बदनाम हुई सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुआ था।

No comments:

Post a Comment